डिजियाना ग्रुप और कौटिल्य एकेडमी पर आयकर का छापा,कार्रवाई के दायरे में कई प्रभावशाली समूह
इंदौर। आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने शहर के मीडिया और कोचिंग सेंटरों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है। आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग अलसुबह खनन, मीडिया के साथ ही एफएमसीजी कारोबार से जुड़े डिजियाना समूह के साथ कोचिंग समूह कौटिल्य एकेडमी के ठिकानों पर जांच के लिए पहुंची है।
इंवेस्टिगेशन विंग ने खामोशी और गोपनीय तरीके से रेड को अंजाम दिया। कार्रवाई के दायरे में कई प्रभावशाली समूह आ रहे हैं इसलिए बाहर के पुलिस बल की मदद कार्रवाई के दौरान ली गई। एक साथ 10 से ज्यादा ठिकानों पर विभाग की अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू की थी। दोपहर तक जांच का दायरा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। इस बीच सूत्र बता रहे हैं कि अघोषित आय और कर चोरी का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।
बीते महीने काम्पटिशन कमीशन आफ इंडिया की इंदौर के शराब सिंडिकेट पर कार्रवाई हुई थी। उस कार्रवाई से मिले इनपुट को भी जांच में शामिल किया गया है। कार्रवाई के निशाने पर आए समूहों पर आय छुपाकर कर चोरी का आरोप है। जांच में ठिकानों से मिले दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग जगहों पर टीम भेजी जा रही थी। खंडवा रोड, पिपल्याहाना, बायपास के साथ भंवरकुआ और पलासिया क्षेत्र के दफ्तरों पर टीम पहुंची है।