प्रशासन गांवों के संग:शिविरों के दौरान बाण्ड में 101, नेगरड़ा में 205 व शोभाला जेतमाल में 51 आवासीय पट्टे वितरित
आडेल ग्राम पंचायत बाण्ड में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर आयोजित हुआ। शिविर में गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, तहसीलदार बनाराम चौधरी, प्रधान लेहरों देवी बेनीवाल, उपप्रधान चनणी देवी ढाका, सरपंच राजो देवी, ग्राम विकास अधिकारी जयकिशन विश्नोई, समाजसेवी अमलूराम कड़वासरा, सरपंच प्रतिनिधि हड़मानराम ढाका, पटवारी मनोज कुमार के आतिथ्य में शिविर आयोजित हुआ।
शिविर में ग्राम पंचायत ने आजादी दशकों बाद आबादी भूमि में 36 कौम के लोगों को 101 पट्टा वितरण किया। जयकिशन विश्नोई ने बताया कि घुमंतु परिवार को भी पट्टा वितरण कर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों तक लाभ मिला। राहुल रंजन जेईएन ने बताया कि बिजली विभाग ने बीपीएल परिवार को निशुल्क मीटर जारी किया। दो परिवार को नये घरेलू मीटर जारी किया गया।
शिविर में भूमि बंटवारा 28, नाम शुद्धिकरण 614, नामांतरण 168, जन्म, विवाह प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, पीपीओ सहित कई कार्यों का मौके पर निस्तारण कर समाधान किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच शंकरलाल कड़वासरा, उप सरपंच हिम्मताराम चिलका, प्रधानाचार्य किशनलाल तेतरवाल, वार्ड पंच बुधराम सिंवर, विरधाराम चिलका, सोहनलाल ढाका, प्रकाश खीचड़, मोटाराम जाट, पवन जैन, प्रतापाराम विश्नोई, लक्ष्मीनारायण, ओमप्रकाश मेगवाल, कमलेश सैन सहित कई लोग मौजूद रहे।