राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत:राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा ने बैठक आयोजित की
नागौर डेगाना में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा ने बुधवार को डोडवाडिया मार्केट के उपरी तल पर समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर पुंदलौता की राजकीय स्कूल में कार्यक्रम किए जाने रूपरेखा बनाई। जिसमें आगामी 29 व 30 को डेगाना में आयोजित जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के बारे में विस्तृत चर्चा की। संरक्षक सुरेश कुमार डूडी ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर मंथन किया जाएगा और शैक्षिक क्षेत्र में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष लालाराम कुलरिया ने बताया कि शैक्षिक नवाचारों के साथ साथ नई शिक्षा नीति पर चर्चा होगी। ब्लॉक मंत्री प्रकाश चंद्र ओझा ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को अपने अपने स्तर पर कार्य सौंपकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। जिला उपाध्यक्ष धन्नाराम ताडा ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम 30 नवम्बर को प्रातः 11.15 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुकेश टांडी सरपंच पुंदलौता होंगे। बैठक में शिवजीराम महिया, किशना राम बाजिया, गोविंदराम जांगिड़, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गौड़, सुखाराम सारण, कानाराम, भूराराम, औंकारसिंह चारण, जीयाराम महिया, खेमचंद, संजीत प्रकाश कारेल, भींयाराम, अजीत बैंदा मौजूद रहे।