Wed. Apr 30th, 2025

समाजवादी पार्टी युवाजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अनुज पवार के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को तहसीलदार को ज्ञापन दिया

बड़ौत।समाजवादी पार्टी युवाजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अनुज पवार के नेतृत्व में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार हर्ष चावला को ज्ञापन देते हुए लखीमपुर खीरी की घटना में शहीद हुए किसानों को मुआवजा देने एवं गृहमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। सपा युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव अनुज पवार ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसान बर्बाद हो गया है लखीमपुर खीरी की घटना ने साबित कर दिया कि भाजपा किसानों की पार्टी नहीं किसानों की विरोधी पार्टी है इतना समय बीत जाने के बाद भी गृहमंत्री को अब तक भाजपा ने बर्खास्त नहीं किया यह भाजपा की एक सोची समझी रणनीति है आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में सरकार सपा की बनेगी और इसका जवाब जनता भाजपा को देने का काम करेंगे इस मौके पर आशु सिद्दीकी ने कहा कि अब समय आ गया है भाजपा को जवाब देने का फैसला केवल जनता को लेना है उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में सपा अपना परचम लहराने काम करेगी इस मौके पर दीपक राणा रामफल उपाध्याय नौमी कश्यप देवेंद्र उपाध्याय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *