निवेश प्रोत्साहन:जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट प्रमोशन समिट पर उद्यमियों को दी जानकारी
सवाई माधोपुर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राज्य में निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से इन्वेस्ट राजस्थान समिट- 2022 का आयोजन आगामी 24 से 25 जनवरी तक किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 से पूर्व सवाई माधोपुर जिले में निवेश प्रोत्साहन के संबंध में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन समिट का आयोजन 12 जनवरी को किया जाएगा, ताकि जिले के उद्यमियों को इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 के सम्बंध में जानकारी देकर जिले में अधिकतम निवेश के प्रस्ताव समय पर तैयार करवाए जा सके।
इस संबंध में तैयारी एवं उद्यमियों को जानकारी देने के लिए बैठक जिला उद्योग केन्द्र परिसर में संयुक्त निदेशक आर.के. सेठिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सेठिया ने उद्यमियों को जानकारी दी तथा योजनाओं के संबंध में जागरूक किया। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक सुग्रीव मीणा ने बताया कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 में राज्य सरकार एवं निवेशकों के मध्य नवीन निवेश के प्रस्ताव तैयार कर एमओयू एवं एलओआई पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।