Sat. Nov 23rd, 2024

मुख्यमंत्री धामी ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर की बड़ी दंडात्मक कार्यवाही

“वन विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों पर अब तक की सबसे बड़ी दंडात्मक कार्यवाही ”वनाधिकारियों द्वारा कार्बेट नेशनल पार्क में नियम विरुद्ध निर्माण एवं अवैध पातन पर मुख्यमंश धामी ने लिया संज्ञानराजीव भरतरी, I.F.S, ( HOFF). प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक, I.F.S. (WILD LIFE), प्रमुख वन संरक्षक जे० एस० सुहाग, I.F.S. मुख्य वन्य जीव प्रतिपालककिशन चन्द्र I.FS. (D.F.O)- कालागढ़, (प्रभागीय वनाधिकारी )

तत्काल प्रभाव से हटाये गये ।

मुख्यमंत्री धामी ने कठोर कार्यवाही कर स्पष्ट संदेश दिया है कि उच्चाधिकारियों द्वारा राजकीय कार्यों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही पर यह आदेश पारित किये गये हैं।निचले स्तर के अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही कर उच्चाधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्व समय पर कार्यवाही न करना अपने कार्यों एवं दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है।जनहित में वन विभाग में अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही ।” ” वन मेली की ती उपरान्त सुल्मेली धामी ने लिया यह बड़ा फैसला “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *