निरीक्षण:तेलनी स्कूल में नहीं मिला एक भी विद्यार्थी, शिक्षक भी नदारद
बारां पंचायत समिति चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को एसडीएम मनीषा तिवारी ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के तेलनी स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम तिवारी को एक भी विद्यार्थी मौजूद नहीं मिला। वहीं 10 में से चार शिक्षक भी बिना बताए नदारद थे। जिस पर एसडीएम तिवारी ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी किया। इस मामले की जांच करने के लिए डीईओ को पत्र लिखा। जानकारी के अनुसार गुरुवार को एसडीएम तिवारी दोपहर तीन बजे तेलनी स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची। जहां स्कूल में एक भी विद्यार्थी मौजूद नहीं मिला। स्टाफकर्मियों ने तीन बजे से पहले ही विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी थी।