निर्देश:पंचायत चुनाव में आचार संहिता की पालना के निर्देश
करौली जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों की घोषणा के साथ ही संपूर्ण जिले में आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गये हैं। इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पालना कराया जाना सुनिश्चित कराएं।
इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन कार्य की महत्ता को ध्यान रखते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह बिना कलेक्ट्रेट कार्यालय की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंग़े तथा इस कार्यालय की पूर्वानुमति के अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे।अभ्यर्थियों के लिए चुनाव खर्च सीमा तयजिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला परिषद सदस्य के लिये चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिये 1 लाख 50 हजार रुपए एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए खर्च करने की सीमा निर्धारित की है।