प्रशासन गांवों के संग शिविर

दोरासर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरासर में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाया गया। विर में 88 लोगों को पट्टे जारी किए गए। इस दौरान राजस्व रिकॉर्ड में 150 शुद्धीकरण किए गए, तीन खाता विभाजन, दो हक त्याग तथा 10 विरासत नामांतरण के कार्य किए गए। ग्राम विकास अधिकारी पीयूष भारद्वाज ने बताया कि शिविर में 5 लोगों की पेंशन मंजूर की गई।
शिविर में पहुंचे कलेक्टर यूडी खान ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दोरासर लाखाण धाम स्टैंड से लेकर सैनिक स्कूल तक रास्ते के दोनों तरफ खड़ी झाड़ियाें को हटाने के निर्देश दिए। शिविर में 140 लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई।
कार्यक्रम में एसडीएम शैलेष खैरावा, तहसीलदार अजीत जानू, सरपंच दिलीप मीणा, पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह महला, पटवारी अमीलाल, कनिष्ट सहायक रेखा झाझड़िया, सुनील बैराला, एएनएम विमला देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांता शर्मा, मनीषा सैनी, सुमित्रा देवी, संजू आदि ने सहयोग किया।
शिविर के दौरान हुई हाथापाई : शिविर में एक स्वास्थ्यकर्मी व ग्रामीण के बीच हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि टीकाकरण के दौरान लोगों की भीड़ लग गई और एक स्वास्थ्यकर्मी मोबाइल पर बात कर रही थी। एक ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो स्वास्थ्यकर्मी ने उसके साथ हाथा पाई शुरू कर दी। इसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देख पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह महला दोनों लोगों को समझाया।