बैडमिंटन प्रतियोगिता:65वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल आज
झालावाड़ 65वीं राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा वर्ग स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता में रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच हुए। इसमें आठ टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। सोमवार को सेमीफाइनल मैच होंगे। प्रतियोगिता में 31 जिलाें की टीमें भाग ले रही हैं। छात्र वर्ग में रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में उदयपुर ने जोधपुर को हराया। इसी तरह कोटा ने झुंझुनूं को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जयपुर ने गंगानगर और बीकानेर ने हनुमानगढ़ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। छात्रा वर्ग में रविवार को हुए क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में बीकानेर ने भीलवाड़ा को हराया। इसी तरह उदयपुर ने अलवर को हराया। जोधपुर ने कोटा और जयपुर ने टोंक के हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चयन समिति में बीकानेर निदेशालय से आए हरिकिशन रंगा, गोविंद पुरोहित, मुकेश मालू, मोहम्मद मोहसिन खान, राहुल भमावत मौजूद रहे। सेमीफाइनल मैच सोमवार सुबह 9 बजे से होंगे। इसके बाद लगातार व्यक्तिगत स्पर्धा के मैच होंगे।