मनदीप बेस्ट एथलीट:राज्यस्तरीय एथलेटिक्स: जिले के खिलाड़ियों ने 15 गोल्ड सहित 33 मेडल जीते
चूरू बाड़मेर में हुई 65वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में चूरू जिले की टीम विजेता रही। जिला टीम के मार्गदर्शक सुरेंद्रसिंह पूनिया ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों ने दोनों वर्गों में 15 स्वर्ण, 10 रजत एवं 8 कांस्य सहित कुल 33 पदक हासिल किए। 17 वर्ष आयु वर्ग में मनदीप कुमार ने बेस्ट एथलीट का खिताब जीता। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन में कोच जसवंतसिंह पूनिया, राजकुमार पूनिया, राजेंद्र पूनिया, विजयसिंह, रोहिताश कुल्हाड़, रामुराम बुंदेला की मुख्य भूमिका रही। कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुए समापन समारोह में टीमों को पुरस्कृत किया गया। एथलेटिक्स में चैंपियन टीम का स्वागत किया इधर, राजलदेसर में हुई 65 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्रा वर्ग में चैंपियन रही जिले की छात्रा टीम के राजगढ़ पहुंचने पर स्वागत किया गया। कोच संजय पूनिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब हासिल किया। टीम में 15 खिलाड़ी राजगढ़ के थे। कोच संजय पूनिया, टीम प्रभारी किरण भदौरिया व टीम खिलाड़ियों का राजगढ़ बस स्टैंड पहुंचने पर कृष्ण भाकर, आरएलपी अध्यक्ष अनूप पूनिया, मनोज स्वामी, मनोज पूनिया, रणसिंह श्योराण सहित अन्य ने स्वागत किया।