Mon. Apr 28th, 2025

स्वागत:कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल का स्वागत

दौसा कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। मंडी परिसर का नक्शा देखकर जायजा लिया। मानगंज व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि व्यापारियों ने मंडी यार्ड में सड़कें बनाने, कवर्ड ऑक्सन प्लेट फार्म, नई मंडी में वेयर हाउस स्टाेरेज बनाने, सब्जी मंडी यार्ड में एक नया गेट खाेलने सहित अन्य मांग की।

मंत्री ने कहा कि मंडियाें का विकास किया जाएगा।समाराेह में फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, मानगंज व्यापार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिरंजीलाल पूर्विया, मंत्री मुरारीलाल धाेंकरिया, हरिमाेहन शाहरा, महेश गाेठड़ा, ओमप्रकाश आलूदा, दामाेदर प्रसाद खानवास, रामबाबू छाेकरवाड़ा, महेश नाटाणी, रामबाबू शाहरा, भगवान सहाय विजय, रामगाेपाल सैनी, हेमराज गुर्जर, पूर्व पार्षद हंसराज गुर्जर, शिवरतन नायला, संताेष धाेंकरिया, पदम कसाना, मुनीम एसोसिएशन के अध्यक्ष गणपतलाल शर्मा, मजदूर संघ के राजू मीणा, नरसी मीणा, शैतान मीणा आदि माैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *