जानिए कब से नैनीताल व अन्य जिलों में बन रहे हैं हिमपात के आसार
हल्द्वानी : मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने एक दिसंबर से कुमाऊं के मौसम के करवट बदलने की उम्मीद जताई है। दो दिसंबर को कुमाऊं के कुछ जिलों में बारिश व हिमपात हो सकता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़, बागेश्वर व चमोली जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश या हिमपात हो सकता है। जिसका असर नैनीताल में भी दिखने की संभावना है।
प्रमुख स्टेशनों का न्यूनतम तापमान
नैनीताल 7.3 डिग्री
अल्मोड़ा 3.4 डिग्री
मुक्तेश्वर 6.1 डिग्री
लोहाघाट 2.5 डिग्री
चम्पावत 3.5 डिग्री
पिथौरागढ़ 7.8 डिग्री
बागेश्वर 8.6 डिग्री
हल्द्वानी 15.6 डिग्री
पंतनगर 11.0 डिग्री