दो दिवसीय जिला सम्मेलन:शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला सम्मेलन आज से राजगढ़ में
चूरू राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय जिला सम्मेलन सांखू रोड स्थित राजस्थान पब्लिक स्कूल में सोमवार से शुरू होगा। सम्मेलन के संयोजक प्रमोद श्योराण ने बताया कि सुबह 11 बजे प्रारंभिक जिशिअ संतोष महर्षि की अध्यक्षता में होने वाले उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि एसडीएम पंकज गढ़वाल तथा विशिष्ट अतिथि छात्र कल्याण, पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय बीकानेर के निदेशक डॉ. सुभाषचंद्र गोस्वामी, सीबीईओ दीवानसिंह सूरा, एसीबीईओ कमल स्वामी, राजकुमार बैरासरिया, रामजीलाल ख्यालिया व रणसिंह पूनिया होंगे। सम्मेलन में शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। वासुदेव शर्मा, दशरथ धायल, अंतरसिंह महला, रणवीर नोखवाल, रामानंद सरावग, वीरेंद्र योगी, रमेश सांगवान, उपशाखा मंत्री योगेश छिंपा, दीपचंद इंदौरिया व महावीरप्रसाद जांगिड़ ने रविवार को सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।