पंचायतीराज चुनाव:पर्चे आज से, परिषद सदस्य के लिए करौली में, पंचायत समिति सदस्य के लिए हर मुख्यालय पर होगा आवेदन
करौली जिले की 8 पंचायत समितियों में 182 सदस्यों व 27 जिला परिषद सदस्यों के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुज होगी। नामांकन जमा कराने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा करा सकेंगे। नाम वापसी 4 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे तक होगी। जिला परिषद सदस्य पद के नामांकन जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में लिए जाएंगे। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आवेदन प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर वहां के रिटर्निंग अधिकारियों को जमा करवाने होंगे। आवेदन के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पालना करनी होगी।
आवेदक को दस्तावेजों के 10 नियमों की पालना करनी होगी। पूरे दस्तावेज जमा नहीं कराने पर आवेदन निरस्त हो जाएगा। 8 पंचायत समितियों के 182 सदस्यों व 27 जिला परिषद सदस्यों के लिए 3 चरणों में चुनाव होंगे। नवसृजित पंचायत समिति मासलपुर व श्री महावीरजी में पहली बार प्रधान व उप प्रधान का चुनाव होगा।
241 ग्राम पंचायतों में से करौली पंचायत समिति के लिए 27, मासलपुर पंचायत समिति के लिए 15, हिंडौन पंचायत समिति के लिए 31, श्री महावीर जी पंचायत समिति की लिए 17, टोडाभीम पंचायत समिति के लिए 33, नादौती पंचायत समिति की 17, सपोटरा पंचायत समिति के लिए 25 तथा मंडरायल पंचायत समिति के लिए 17 सदस्यों का निर्वाचन होना है। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने जिले में 8 लाख 62 हजार 890 मतदाताओं के लिए एक हजार 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।नामांकन दाखिल करते समय कोविड गाइड लाइन का करना होगा पालनजिले में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पंचायत चुनाव का पहला चरण का चुनाव 12 दिसंबर, दूसरे चरण का चुनाव 15 दिसंबर और तीसरे चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होगा।
पहले चरण में 12 दिसंबर को पंचायत समिति सपोटरा के 25 सदस्यों के लिए 34 ग्राम पंचायत, मासलपुर पंचायत समिति के 15 सदस्यों के लिए 18 और मंडरायल पंचायत समिति के 17 सदस्यों के लिए 24 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में 15 दिसंबर को पंचायत समिति करौली के 27 सदस्यों के लिए 32 ग्राम पंचायत, हिंडौन पंचायत समिति के 31 सदस्यों के लिए 39 और श्रीमहावीरजी के 17 सदस्यों के लिए 21 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। तीसरे चरण में 18 दिसंबर को नादौती पंचायत समिति के 17 सदस्यों के लिए 30 व टोडाभीम पंचायत समिति के 33 सदस्यों के लिए43 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे। मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। 21 दिसंबर को मतगणना होगी। 23 दिसंबर को जिला प्रमुख व प्रधान तथा 24 दिसंबर को उप प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव होगा