प्रशासन गांवों संग अभियान:कलेक्टर ने शिविराें में कम प्रगति वाले विभागाें के अधिकारियाें काे निर्देश दिए
चूरू कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने रविवार को पंचायत समिति में प्रशासन गांवों संग अभियान की ब्लॉक स्तरीय प्रगति की समीक्षा बैठक ली। उपखंड अधिकारी पवन कुमार, विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, नायब तहसीलदार फारूक अली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे। इस दाैरान कलेक्टर ने कम प्रगति वाले विभागों को अगले शिविरों में अपनी प्रगति रिपोर्ट में सुधार करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने सहायक प्रोग्राम सूचना एवं प्रौद्योगिक को प्रत्येक शिविर में एक ई-मित्र को अलग से जनाधार व आधार एडिटिंग के लिए लगाने के लिए निर्देश दिए। कम प्रगति वाले विभागों में पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग, राजस्थान रोडवेज, खाद्य सुरक्षा एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को प्रगति में सुधार के लिए निर्देश दिए।