प्रशिक्षण शिविर:पीएलए सहभागी सीख के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया
छबड़ा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं आईपी ग्लोबल के तहत शनिवार को आशाओं का पीएलए सहभागी सीख एवं क्रियान्वन पद्धति पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका लक्ष्य पीएलए प्रक्रिया से वीएचएसएनसी बैठकों का आयोजन कर स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार लाना है। पीएलए प्रक्रिया में लकड़ी का खेल, कदम का खेल के जरिए ग्रामीणों व आशा कार्यकर्ता को जागरूक करना है। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बीपीएम सुरेश नागर, जीतेंद्र मालव, पीएचएस ओमप्रकाश कुशवाह, हरीश नामदेव, आईपी ग्लोबल के ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर हरीश कटारे व अनुराधा सोनी सहित आशाएं आदि मौजूद थे।