Tue. Apr 29th, 2025

मतदान‎:पिछले चुनाव की अपेक्षा 1.12 लाखज्यादा मतदाता करेंगे मतदान‎

करौली परिसीमन के बाद जिले में राज्य सरकार ने 46 पंचायत समिति सदस्य व दो नवीन पंचायत समितियों का गठन किया है। वहीं 2015 में हुए चुनाव की अपेक्षा इस बार जिले में लगभग एक लाख 12 हजार 902 मतदाता बढ़ने के साथ वर्तमान में 8 लाख 62 हजार 890 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2015 में जिले की 6 पंचायत समितियों की227ग्राम पंचायत में 7 लाख 49 हजार 988 महिला और पुरुष वोटर थे, लेकिन इस बार ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 241 होने के साथ इस बार होने वाले पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदाता सूची के आंकड़ों पर गौर करें तो वोटरों की संख्या 8 लाख 62 हजार 890 हो गई।

कहां बड़े व कहां घटे मतदाता: 2015 में हुए चुनावों में 25 सदस्यों वाली करौली पंचायत समिति में 1 लाख 55 हजार 946 मतदाता थे वहीं इस बार करौली पंचायत समिति में सदस्यों की संख्या 27 हो गई लेकिन मतदाता घटकर 1 लाख 20 हजार 28 रह गई। क्योंकि करौली पंचायत समिति के कई वार्ड नव गठित मासलपुर पंचायत समिति में चले जाने से 35 हजार 918 मतदाता उसमें शामिल हो गए। नव गठित मासलपुर पंचायत समिति में 60 हजार 581 मतदाता मतदान करेंगे। हिंडौन पंचायत समिति में वर्ष 2015 में 1 लाख 83 हजार 870 मतदाता थे, वहीं इस बार घटकर एक लाख 46 हजार 85 मतदाता रह गए। क्योंकि हिंडौन पंचायत समिति में से कई वार्ड नव गठित श्रीमहावीरजी पंचायत समिति में चले गए। नव गठित श्रीमहावीरजी पंचायत समिति में 80 हजार 474 मतदाता मतदान करेंगे।

33 सदस्यों वाली टोडाभीम पंचायत समिति में वर्ष 2015 में 23 वार्ड थे। इस बार टोडाभीम पंचायत समिति में दस वार्ड बढ़ने के साथ ही 15 जार 778 नवीन मतदाता जुडे हैं। नादौती पंचायत में 2015 के चुनावों में 98 हजार 286 मतदाताओं की अपेक्षा इस बार 1 लाख 11 हजार 593 मतदाता, सपोटरा में गत वर्ष के 1 लाख 7 हजार 875 मतदाताओं की अपेक्षा 1 लाख 14 हजार 346 मतदाता होने से यहां मात्र 6 हजार 471 मतदाताओं का इजाफा हुआ है। इसी प्रकार मंडरायल पंचायत समिति में गत चुनाव की अपेक्षा इस बार 9 हजार 994 मतदाता अधिक हैं। यहां गत चुनावाें में यहां 64 हजार 681 मतदाता थे वहां अब 74 हजार 675 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *