विचार विमर्श:शिक्षक संघ प्रगतिशील का अधिवेशन आज झिराना में होगा, तैयारियों पर विचार विमर्श किया
टोंक राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला इकाई टोंक कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जसवंत सिंह नरूका की मौजूदगी में हुई। जिला मंत्री हंसराज चौधरी ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 29 व 30 नवंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झिराना(पीपलू) में आयोजित करने का निर्णय किया गया।
जिलाध्यक्ष धनराजसिंह राजावत व जिला मंत्री हंसराज जाट ने बताया कि अधिवेशन में मुख्य अतिथि निवाई विधायक प्रशांत बैरवा होंगे। अध्यक्षता उप प्रधान पीपलू दुर्गा देवी करेगी। विशिष्ट अतिथि झिराणा सरपंच अशोक राव तथा प्रदेश संरक्षक सैयद महमूद शाह होंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष धनराज सिंह राजावत, रामदेव तोगडा, तहसील अध्यक्ष राजाराम जाट, बलवंत चौधरी, प्रेमचंद मीणा, स्वरूप नारायण, इखलास, जावेद सैफी, मुकेश सैनी, तहसील मंत्री रूपनारायण चौधरी, राजसिंह नरूका, अनिमेष शर्मा, कन्हैयालाल मीणा, मोहन चौधरी, पुष्कर आर्य, राजेंद्र चौधरी, गोपाल लाल बेरवा, हेमराज चौधरी, सूरजमल, जगदीश जाट, आदि मौजूद रहे।