संगोष्ठी कार्यक्रम:लगातार दूसरे साल राज्य स्तर पर जिला सहकारी बैंक सम्मानित
खरगोन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन को नाबार्ड ने राज्य स्तर पर किसानों को सर्वाधिक अल्प अवधि फसल ऋण देने पर पुरस्कृत किया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को नाबार्ड के राज्य ऋण संगोष्ठी कार्यक्रम में वित्तमंत्री जगदीश देवडा, कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेंद्रसिंह व नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक टीएस राजी गैन ने बैंक के एमडी एके जैन को सौंपा।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन ने प्रदेश की सहकारी बैंकों की तुलना में सर्वाधिक ऋण वितरण किया। वर्ष 2019-20 में भी यह पुरस्कार मिला था। 2020-21 के कारोना पिरियड में सर्वाधिक ऋण बांटा। प्रशासक संयुक्त आयुक्त इंदौर जगदीश कन्नौज ने प्रबंधन के बेहतर समन्वय को श्रेय दिया।
एमडी के मुताबिक खरगोन व बडवानी जिले में लगभग 2 लाख 60 हजार किसानों को करीब 2390.25 करोड़ का केसीसी ऋण दिया, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। बैंक किसानों को अल्पावधि कृषि ऋण व अन्य कृषि से संबंधी गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्ध कराने के साथ अन्य बैंकिंग कामकाज कर रही है। बैंक की 69 शाखाएं सीबीएस प्लेटफाॅर्म पर एटीएम सुविधा, मोबाइल बैकिंग, आरटीजीएस/एनईएफटी, लाॅकर्स सुविधा के अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिल रहा है।