शिविर:फागोतरा के शिविर में 65 आबादी पट्टे जारी

भीनमाल निकटवर्ती फागोतरा ग्राम पंचायत में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 65 आवासीय पट्टे जारी किए गए। इसके अलावा रिकॉर्ड 31 बंटवारे किए गए। जानकारी के अनुसार फागोतरा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर में प्रस्तावित पटवार भवन का पट्टा भी जारी किया गया।
शिविर के तहत नामांतरण 351, खाता दुरूस्ती 575, रास्ता प्रकरण 48, सीमाज्ञान 136, नए जॉब कार्ड 25 जारी किए गए। इसके साथ ही कृषि विभाग ने 310 खरीफ बीमा पॉलियों का वितरण भी किया। अन्य विभागों ने शिविर में कार्य कर ग्रामीणों को लाभान्वित किए।
शिविर में उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, तहसीलदार रामसिंह राव, विकास अधिकारी हरिकेश मीणा, सरपंच फालुदेवी, प्रधान प्रतिनिधि भरत कुमार रोहिण, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान फागोतरा, मफाराम देवासी उपसरपंच, ग्राम विकास अधिकारी भाग्यवती विश्रोई, पटवारी ललिता विश्रोई सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।