पंचायत चुनाव:विकास के लिए पंचायत चुनावों में कांग्रेस का सहयोग करें : रमेश मीणा

करौली सपोटरा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक रमेशचंद मीणा ने सोमवार को ग्राम पंचायत अमरगढ़ के गांव मोतीपुरा में जगदीश धाबाई के नेतृत्व तथा पं. मुरारीलाल शास्त्री के सान्निध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लोगों से विकास के लिए पंचायत चुनावों में कांग्रेस का सहयोग करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री रमेशचंद मीणा ने धार्मिक कार्यक्रमों को भाईचारा व एकता का प्रतीक बताया गया। वहीं लोगों से धार्मिक ग्रंथों के दिव्य महापुरुषों की कथाओं से सीख लेकर जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार विकास व गरीबों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंचायतराज विभाग की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाकर गांव-गांव व ढाणियों में पहुंचाकर जन-जन को लाभांवित किया जाएगा। दूसरी ओर लोगों से जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर विकास की गति बढ़ाने पर जोर दिया गया। तत्पश्चात उन्होंने संत लखनदास महाराज की चरण वंदना की गई। इस दौरान चेयरमैन हुकमचंद मीणा, सरपंच पुरुषोत्तम, भूरा मीणा, लखन गोरेहार, पुष्पेन्द्र ठेकेदार, रामकेश ईनायती, पूर्व अध्यक्ष विक्रमसिंह, कैलाश, पृथ्वीराज मीणा आदि उपस्थित थे।