Sun. May 19th, 2024

शैक्षिक अधिवेशन:राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) : 17 सूत्री मांग पत्र तैयार किया

झुंझुनूं राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की जिला शाखा का 59वां जिलास्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन साेमवार काे जेपी जानू विद्यालय में शुरू हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि परिवहन और सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री बृजेंद्र ओला थे और अध्यक्षता नगर परिषद सभापति नगमा बानाे ने की। जिला अध्यक्ष अशोक कटेवा ने अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य वक्ता हरियाणा के अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वजीर सिंह थे। विशिष्ट अतिथि सीडीईओ पितराम काला, डीईओ माध्यमिक अमर सिंह पचार, पूर्व चेयरमैन तैयब अली, चिड़ावा नगरपालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी, पूर्व उप जिला प्रमुख विद्याधर गिल, फूलचंद बरबड़, विमला बेनीवाल, एडीईओ राजेश पूनिया थे। जिला मंत्री जगदीश ढाका ने 17 सूत्री मांग पत्र और 6 दिसंबर के हल्ला बोल की जानकारी दी।

मुख्य वक्ता वजीर सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ओला ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों तथा राज्य में सम्मानित शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। प्रधानाचार्य राजेंद्र दड़िया का विशेष सम्मान किया गया। प्रदेश सभाध्यक्ष दुर्गाराम मोगा ने आभार जताया।

जिला अध्यक्ष अशाेक कटेवा ने बताया कि मंगलवार काे दूसरे दिन खुला अधिवेशन हाेगा। जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पारित कराए जाएंगे। सम्मेलन में सीबीईओ ओमप्रकाश, अमरसिंह डूडी, परमजीत सिंह, कमला दडिया, मनेश कृष्णियां, सुनीता, रविन्द्र कृष्णियां, अशाेक जांगिड़, प्रमेन्द्र कुल्हार, उम्मेदसिंह, टीपी खान, प्रमाेद बेनीवाल, परमेश्वरी, राजेन्द्र लांबा, श्याेपाल सैनी, सराेज चाैधरी, महेन्द्र बेनीवाल माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed