Fri. Nov 22nd, 2024

इनबेस की 4 नई स्मार्टवॉच:ये बॉडी में ऑक्सीजन लेवल बताएंगी, पानी में डूबकर भी करेंगी काम; कीमत 1999 रुपए से शुरू

इनबेस ने भारतीय बाजार में चार नई स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। इनमें अरबन फिट एक्स, अरबन लाइट एम, अरबन लाइफ जेड और अरबन गो शामिल हैं। सभी स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती हैं। यानी ये पानी और डस्ट दोनो से पूरी तरह सेफ रहेगी। इसमें हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कई फीचर्स जैसे स्टेप काउंट, SPO2 लेवल ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनीटरिंग, स्लीप मॉनीटरिंग, कैलोरी बर्न काउंट दिए हैं।

कंपनी इन वॉच पर सलभर की वारंटी दे ररही है। अरबन फिट एक्स की कीमत 1,999 रुपए, अरबन लाइट एम की कीमत 1,899 रुपए, अरबन लाइफ जेड की कीमत 3,199 रुपए और अरबन गो की कीमत 3,499 रुपए है। इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट से खरीद पाएंगे।

इनबेस स्मार्टवॉच के फीचर्स

इनबेस अरबन फिट एक्सः यह वॉच चार कलर्स ब्लैक, ग्रे, रोज गोल्ड एवं नेवी ब्लू में उपलब्ध है। शानदार लुक के साथ यह ब्लड ऑक्सीजन लेवल यानि SPO2, हार्ट रेट को मॉनीटर को ट्रैक करती है। जिंक एलॉय से बनी फिट एक्स लाइटवेट और कॉम्पैक्ट है। यह वॉच ब्लूटुथ 5.0, 1.69 इंच की फुल टच डिस्प्ले के साथ आती है। अरबन फिट एक्स की बैटरी लाइफ को लेकर 8 घंटे के रन टाइम और 35 दिनों का स्टैंडबाई टाइम का दावा है।

इनबेस अरबन लाइट एमः अरबन स्मार्टवॉच सीरीज में लाइट एम सबसे किफायती स्मार्टवॉच है। यह तीन कलर्स ब्लैक, ग्रे और फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध है। यह बेहद लाइटवेट और कॉम्पैक्ट साइज की वॉच है जो हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट के साथ आती है। अरबन लाइट एम की बैटरी भी 8 घंटे का रन टाइम और 35 दिनों का स्टैण्डबाय टाइम देती है। लाइट एम ब्लूटुथ 5.0, 1.4 इंच की फुल टच डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें आपको वॉकिंग, स्विमिंग, रनिंग, साइक्लिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल और स्किपिंग आदि जैसे स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे।

इनबेस अरबन लाइफ जेडः यह वॉच ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ग्रे कलर्स में उपलब्ध है। इसके साथ ब्लूटुथ कॉलिंग भी मिलती है। यह वॉल एल्यूमीनियम एलॉय से बनी है। यह बिना कॉलिंग के 8 दिनों का बैकअप देती है और कॉलिंग फंक्शन के साथ इसकी बैटरी 3 दिनों तक चलती है और 35 दिनों का स्टैंडबाय टाइम है। इसमें भी कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ 5.0 है। यह 1.75 इंच की फुल टच डिस्प्ले के साथ आती है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। लाइट एम की तरह यह 7 स्पोर्ट्स मोड्स जैसे वॉकिंग, स्विमिंग, रनिंग, साइक्लिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल और स्किपिंग के साथ आती है।

इनबेस अरबन गोः अरबन गो अपनी तरह की पहली 1.57 इंच स्क्रीन वाली स्मार्टवॉच है जो कई फीचर्स और तीन कलर्स ब्लैक, बेज और ग्रे में उपलब्ध है। यह स्लिम डिजाइन, लाइटवेट और रेक्टेंगल शेप में 1.57 इंच के डिस्प्ले और ब्लूटुथ 5.0 के साथ आती है। इसमें TWS का फंक्शन भी है, तो आप अपनी स्मार्टवॉच को सीधे ऑडियो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने फोन से कनेक्ट किए बिना ही ऑडियो का शानदार अनुभव पा सकते हैं। इनबिल्ट मेमोरी कार्ड के साथ आप प्ले-लिस्ट भी बना सकते हैं। इसकी बैटरी 7 दिनों का रन टाइम, कॉलिंग फंक्शन के साथ 3 दिन का रन टाइम और 30 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *