खेल मंत्री चांदना आज क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ करेंगे
सीकर बुधवार को पुरा की ढाणी विक्टर क्रिकेट एकेडमी पर क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ सुबह 10.15 बजे होगा। 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 64 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेल मंत्री अशोक चांदना होंगे।
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पारीक, पूर्व मंत्री महादेव सिंह खंडेला, नगर परिषद सभापति जीवण खां विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीएस जाट, पार्षद सुरेश सैनी, मोहर सिंह गौड़, शिवसेना जिला प्रमुख राजेश सैनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड़ बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कार्यक्रम प्रायोजक ताराचंद सैनी (पालजी), अंसार खिलजी, रोहन सैनी, वीरेंद्र कुल्हरि तैयारियों में जुटे रहे।
पालजी ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख रुपए, उपविजेता को 51 हजार व मैन ऑफ द सीरीज पर 11 हजार रुपए नगर पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए देर रात तक अलग-अलग इलाकों की क्रिकेट टीमों के रजिस्ट्रेशन का सिलसिला चलता रहा।