जयपुर में आज पानी की समस्या होगी:परकोटा, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर समेत एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में नहीं होगी सप्लाई
जयपुर एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में आज शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी। पीएचईडी ने आज मेंटेनेंस और रिपेयरिंग के काम के लिए सुबह 10 से शट डाउन किया है, जो शाम 6 बजे तक रहेगा। इसके कारण आज शाम जयपुर के परकोटा समेत विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, दिल्ली बाइपास, सीकर रोड, निवारू रोड, मुरलीपुरा समेत एक दर्जन से ज्यादा एरिया में पानी की सप्लाई नहीं होगी। पीएचईडी अधिकारियों की माने तो जयपुर शहर का 35 फीसदी एरिया इस शटडाउन से प्रभावित है, जिससे करीब 1.75 लाख घरों में पानी नहीं पहुंचेगा।
पीएचईडी जयपुर के सुप्रिडेंट इंजीनियर शुभांशु दीक्षित ने बताया कि बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत रामनिवास बाग और अमानीशाह में बने पम्प हाउस की सफाई और रिपेयरिंग का काम करवाया जा रहा है। इसके कारण आज सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दोनों पम्प हाउस पर शटडाउन रखा गया है। इस शटडाउन के कारण इन पम्प हाउस से जिन एरिया में शाम को पानी सप्लाई किया जाता है वह नहीं होगा। इससे जयपुर के 35 फीसदी एरिया में पानी की एक समय की सप्लाई आज प्रभावित रहेगी। हालांकि 2 दिसंबर से सप्लाई सामान्य हो जाएगी।
इन एरिया में नहीं आएगा पानी
सुप्रीडेंट इंजीनीयर दीक्षित ने बताया कि शट डाउन के कारण आज दिन में वीकेआई रोड नंबर 9 से 14, जीवन दीप कॉलोनी, निवारू रोड की आंशिक कॉलोनियों, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर के सेक्टर 1 से 9, अम्बाबाड़ी, सीकर रोड, रामनगर (लंकापुरी) शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, भट्टा बस्ती ब्लॉक सी व डी, शिवाजी नगर, व्यास कॉलोनी, सुभाषनगर, बनीपार्क, गोपालबाड़ी, मोदीखाना, रामचन्द्र चौकड़ी, घाटगेट, आमेर, जयसिंहपुरा खोर, ईदगाह, बासबदनपुरा, ब्रह्मपुरी, वन विहार, दिल्ली बाइपास की कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। वहीं चारदीवारी के जिन एरिया में रात 8 बजे में पानी की सप्लाई होती है वह भी कम प्रेशर के साथ की जाएगी।