Fri. Nov 22nd, 2024

पार्षद ने तो़ड़ अनशन:चूरू में वार्ता के बाद पार्षद का आमरण अनशन समाप्त, आयुक्त ने जूस पिलाकर धरने से उठाया

चूरू नगर परिषद के आगे वार्ड 31 के पार्षद जगदीश मेघवाल का आमरण अनशन उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद समाप्त कर दिया। नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने जूस पिलाकर उन्हें अनशन से तुड़वाया।

पिछले 1 वर्ष से वार्ड 31 के पार्षद मेघवाल ने नगर परिषद से विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर उसके निस्तारण के लिए प्रयास किए थे एवं नगर परिषद से विभिन्न लोकहित की जानकारियां मांगी थी, परंतु नगर परिषद ने न तो उनके वार्ड में किसी प्रकार के विकास कार्य करवाए और न ही उन्हें इस प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाई, इसके विरोध में प्रदर्शन के बाद वे अनशन पर बैठ गए। पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, पूर्व उपसभापति अनवर थीम ने राठौड़ के निर्देश पर आयुक्त से मुलाकात कर इस समस्या के समाधान को लेकर वार्ता की, जिस पर आयुक्त ने पार्षद जगदीश मेघवाल को शीघ्र ही यह सारी जानकारी उपलब्ध करवाने एवं उनके वार्ड में विभिन्न जनसमस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *