प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक:योजनाओं की हुई समीक्षा, तय समय पर टास्क पूरा करने के निर्देश
पाली शहर के पंचायत समिति सभागार भवन में मंगलवार को विकास अधिकारी डॉ. सुनीता परिहार की अध्यक्षता और सहायक अभियंता नेमाराम सीरवी व अतिरिक्त विकास अधिकारी महिपालसिंह लखावत के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से राज्य सरकार के प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे देने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान विकास अधिकारी डॉ. परिहार ने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजनाएं समय पर पूरी हो। योजनाओं को लेकर जो लक्ष्य दिया गया है वह शत-प्रतिशत पूरा हो इस बारे में विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान प्रत्येक पंचायत वाइज मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मगरा विकास योजना के बारे में फीडबैक लिया गया। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी चंदनसिंह जैतावत, संतसिंह राठौड़, राजकुमार मीणा, रघुनाथसिंह लखावत, रामेश्वरदास वैष्णव जीटीए जितेंद्र डांगी और पंचायत समिति व मनरेगा के कार्मिक उपस्थित थे।