Fri. Nov 22nd, 2024

प्रशासन गांवों के संग:माणकपुर व शीलगांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर हुए

नागौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत माणकपुर में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयाेजन किया गया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी सहायक कलेक्टर रामजस विश्नोई, तहसीलदार पेमाराम चौधरी, सरपंच त्रिभुवनसिंह राजपुरोहित सहित अधिकारियों ने लोगों की समस्याआें को तुरंत समाधान किया। नायब तहसीलदार भंवरलाल ने नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई। प्रचार-प्रसार अधिकारी हनुमानराम चांगल, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश मुंडेल, कनिस्ठ सहायक प्रकाश चौधरी व जसाराम ने आवासीय पट्टों के लिए जागरूक कर पट्टे वितरित किए।

रेवन्यू टीम में पटवारी निम्बाराम काला, रामविलास, अशोक मुंडेल व शर्मिला चौधरी ने कई नामांतरण, बंटवारे व नाम व तरमीम शुद्धीकरण व खेतों के कट्टानी रास्तों के प्रस्ताव तैयार कर उन्हें शिविर प्रभारी से अनुमत करवाए। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक गोविंदराम मुंडेल ने फार्म पौंड, कृषि यंत्र के अनुदान की जानकारी दी तथा मृदा जांच के सैंपल लिए। इसी प्रकार मंगलवार को शीलगांव पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भामाशाह भोजाराम ने पंचायत के लोगों को शिविर में अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं 316 पट्‌टे जारी किए गए। पटवारी हनुमानसिंह ने राजस्व संबन्धी विभिन्न कार्य किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *