यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिसंबर से मार्च तक दून से नहीं चलेंगी चार ट्रेनें; जानिए वजह
देहरादून। देहरादून से चलने वाली लंबी दूरी की उज्जैन, हावड़ा, जनता और उपासना एक्सप्रेस दिसंबर के पहले सप्ताह से मार्च के पहले सप्ताह तक तीन माह के लिए रद रहेंगी। रेलवे ने यह निर्णय इस बीच आने वाले घने कोहरे के मद्देनजर लिया है।
ठंड के मौसम में मैदानी क्षेत्रों में बहुत ज्यादा कोहरा पड़ता है। इससे ट्रेनें अपनी निर्धारित गति के अनुरूप नहीं चल पातीं और गंतव्य तक देरी से पहुंचती हैं। इसके चलते यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए हर वर्ष रेलवे कुछ ट्रेनों को सर्दी के मौसम में निरस्त कर देता है
हरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि रेलवे ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। बताया कि उज्जैन एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 23 फरवरी तक रद रहेगी। जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रद रहेगी। हावड़ा एक्सप्रेस 21 दिसंबर से एक मार्च तक नहीं चलेगी। वहीं उपासना एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 26 फरवरी तक आवागमन नहीं करेगी