सर्दी के आगोश में जैसलमेर:लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर ने कंपकपाया, दिन में भी अलाव ताप रहे लोग
जैसलमेर जैसलमेर में अब सर्द हवाए चुभने लगी हैं। पिछले एक हफ्ते से चल रही सर्दी का असर अब बढ़ने लगा है। दिन में भी अब सर्दी का एहसास रहने लगा है इस कारण दोपहर में लोगों को धूप सेकते देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में बुधवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहा। वहीं गुरुवार सुबह मौसम मे हल्के बादल आने से ठंड का असर बढ़ गया है। गुरुवार को तापमान 14 डिग्री तक आ गया है। जैसलमेर घूमने आए सैलानी भी सुबह और शाम के समय गरम लिबासों में लिपटे नजर आते हैं। सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या व खानपान बदल गया है। रात में जगह-जगह अलाव तापते लोग सर्दी से बचने का जतन करते हैं। मौसम में बदलाव आने से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।
ग्रामीण इलाकों में भी ठंड का असर
जैसलमेर के ग्रामीण इलाकों में भी सर्दी बढ्ने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पोकरण में पिछले दो दिनों से तेज हवा का दौर चल रहा है जिसमें ठंडी हवा ने सबको धुजाया है। ग्रामीण इलाकों की आबो-हवा में ठंडी हवा शरीर में कंपकंपी फैला रही है। ग्रामीण इलाकों में लोग पशुओं को बाड़े में अच्छी तरह से ढककर रखने और खुद को सर्दी में बचाव के जतन करते देखे जा सकते हैं।