कुश्ती प्रतियोगिता:18 खिलाड़ियाें का राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन किया
चूरू ओपीजेएस विश्वविद्यालय में बुधवार को कुश्ती प्रतियोगिता हुई। फाउंडर डॉ. जोगिंद्रसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 छात्र व आठ छात्रा खिलाड़ियों का चयन अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 50 केजी में पिंकी, 55 केजी में मंजेश, 57 केजी में प्रीति, 59 केजी में तन्नू, 62 केजी में दीक्षा, 65 केजी में कोमल दलाल, 72 केजी में ऋतिका, 76 केजी में पूजा तथा छात्र वर्ग में 57 केजी में संजीत, 61 केजी में निखिल, 65 में साहिल, 70 में संजीव, 74 में आशीष, 79 में आशीष, 86 में शिखर, 92 में अनिल, 97 में सुमित व 125 केजी में सुशील का चयन हुआ। ये सभी खिलाड़ी भिवानी में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेंगे। आशीष पुत्र सतवीर 79 केजी भार वर्ग में जूनियर नेशनल मेडल और सुशील पुत्र जिलेसिंह ऑल इंडिया गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर चुके हैं। फाउंडर डॉ. जोगिंद्रसिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कुश्ती कोच ओमप्रकाश, देवेंद्र गुलिया, आरएस ढांडा, अरविंद चौधरी, परविंद्र, नवीन कोच आदि मौजूद रहे।