Mon. Nov 25th, 2024

संगठन की बैठक:एनपीएस की विफलता पर कर्मचारियों का हल्ला बोल आंदोलन 13 से

जैसलमेर न्यू पेंशन स्कीम एम्पलॉइज फैडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि संगठन की बैठक में नेशनल पेंशन सिस्टम एनपीएस की विफलता पर सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों का हल्ला बोल आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया गया है।

जिला संयोजक दशरथसिंह राठौड़ सिहड़ार ने बताया कि राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ 18 दिसंबर को हल्ला बोल आंदोलन की शुरुआत करते हुए प्रदर्शन के साथ सभी जिला एवं खंड मुख्यालयों पर कलेक्टर एवं एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 लागू करने के संबंध में विस्तृत ज्ञापन दिया जाएगा।

जिला समन्वयक विक्रांत दैया ने बताया कि 22 दिसंबर को सभी जिला एवं खंड मुख्यालयों पर 22 दिसंबर 2003 को जारी केंद्र सरकार की उस अधिसूचना की प्रतिलिपियों का दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हल्ला बोल आंदोलन के तहत 1 जनवरी विभिन्न गतिविधियां की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *