Fri. Nov 22nd, 2024

खेलकूद प्रतियोगिता:अंतर महाविद्यालय हैंडबाल खेल प्रतियोगिता में राजकीय कॉलेज बूंदी की टीम बनी चैंपियन

करौली कोटा विश्वविद्यालय की ओर से कस्बे के आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में चल रही अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान फाइनल मैच विजय सिंह पथिक महाविद्यालय श्री महावीरजी एवं राजकीय महाविद्यालय बूंदी के बीच खेला गया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय बूंदी की टीम चैंपियन रही। आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ के प्रतियोगिता सचिव रविंद्र पाल सिंह ब विनोद तिवाड़ी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान जन उत्थान समिति के सचिव स्वदेश शर्मा व अध्यक्षता आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ के प्राचार्य डॉ. एल .एच. पारधी ने की।

समारोह में आदर्श शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक ओजस शर्मा, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, कोटा यूनिवर्सिटी से लगाए गए पर्यवेक्षक गणेश कुमार शर्मा विश्वविद्यालय प्रशिक्षक मनेन्द्र निर्णायक फूल चंद बेरवा विशिष्ट अतिथि रहे |समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि स्वदेश शर्मा ने कहा कि जीतने वाली टीम के खिलाड़ी जीत हासिल करके घमंड महसूस नहीं करें बल्कि अपने खेल कौशल का निरंतर नये नये तरीके खोज कर खेलों में आगे बढ़ते रहें ।हारने वाली टीम के खिलाड़ी हार से निराश न हो अगली बार जब प्रतियोगिता आयोजित होगी उस प्रतियोगिता के लिए आप विशेष मेहनत करें और आगे विजय प्राप्त करें। खेलों के साथ-साथ निरंतर विद्या अध्ययन करना भी भी बहुत जरूरी है।अच्छे खिलाड़ी को अवसर मिलते है आगे बढ़ने के: अध्यक्षता कर रहें प्राचार्य एल एच पारधी ने कहा कि आप जहां खेलने आए हैं यह शारीरिक शिक्षकों की खान तैयार करने वाला फिजिकल टीटी कॉलेज है। यह कॉलेज 1962 से ही शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देती आई है।

जीती हुई टीम के खिलाड़ी टीम भावना से खेल कर कोटा विश्वविद्यालय की टीम को जीत दिलाएंगे |विशिष्ट अतिथि ओजस शर्मा ने कहा कि खेलों में आगे बढ़ने के बहुत अवसर मिलते है पर खिलाड़ी को सही समय पर खेलों में उचित कदम उठाने की आवश्यकता होती है कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट के सामने दीप प्रज्वलन करवाया और साथ ही कार्यक्रम में अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया| प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मैदान नंबर एक पर विजय सिंह पथिक श्री महावीरजी व राजकीय महाविद्यालय बूंदी के मध्य खेला गया जिसमें बूंदी की टीम ने टॉस जीतकर मैदान की चॉइस रखी।

इस मैच में बूंदी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 34 गोल किए। विजय सिंह पथिक महाविद्यालय श्री महावीरजी ने 25 गोल किए इस मैच में राजकीय महाविद्यालय बूंदी ने विजय सिंह पथिक महाविद्यालय श्री महावीरजी को 9 गोल से हराकर के अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन अंतर विश्वविद्यालय टीम के लिए किया गया है ।यह खिलाड़ी कोटा विश्वविद्यालय की टीम के रूप में अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे| इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक प्रियकांत बेनीवाल ,प्रदीप भादू, विजय शर्मा खेड़ी हैवत, निहाल धाकड़ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *