पठानकोट से बैजनाथ के लिए चलेगी एक और रेलगाड़ी
नगरोटा सूरियां, कांगड़ा घाटी में रेलगाड़ियां बहाल होने से यात्रियों को सुविधा मिल रही है। कांगड़ा घाटी रेल ट्रैक पर पांच दिसंबर से एक और रेलगाड़ी पठानकोट-जोगेंद्ररनगर रेलमार्ग पर दौड़ना शुरू कर देगी। पठानकोट से बैजनाथ तक यात्रियों को लाएगी। इससे अन्य राज्य के लोगों को सफर करने में आने वाली दिक्कतों का समाधान होगा। यह रेलगाड़ी पठानकोट से शाम 3.20 पर चलकर नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन पर 6.20 पर पहुंचेगी व रात 9.50 पर बैजनाथ पहुंचेगी। जबकि यही रेलगाड़ी सुबह चार बजे बैजनाथ से चलकर सुबह 7.50 बजे नगरोटा सूरियां पहुंचेगी व सुबह 10.45 पर पठानकोट पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी के चलने से दूसरे राज्यों से सफर करने वालों सहित कांगड़ा घाटी के लोगों को एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
दो दिन पहले बहाल हुई है जेपी रेलगाड़ी
दो दिन पहले बुधवार से बहाल हुई जेपी रेलगाड़ी जो पठानकोट से शाम 5.15 पर चलने वाली रेलगाड़ी जो रात 9.30 बजे ज्वालामुखी रोड पहुंचने वाली रेलगाड़ी से भारी राहत मिली है। यही रेलगाड़ी सुबह 4.50 पर ज्वालामुखी रोड से चल कर सुबह 8.30 पर पठानकोट पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी के चलने से दूसरे राज्यों से कांगड़ा घाटी में आने वाले पर्यटकों व दैनिक यात्रियों को भारी सुविधा मिल रही है। अब एक और रेलगाड़ी पांच दिसंबर से चलने पर कांगड़ा घाटी सहित दूसरे राज्यों के यात्रियों को रेलवे विभाग की ओर से और सुविधा मिल जाएगी।
यह बोली उत्तर रेलवे मंडल फिरोजपुर की मंडल प्रबंधक मीना शर्मा
उत्तर रेलवे मंडल फिरोजपुर की मंडल प्रबंधक मीना शर्मा ने बताया कि पांच दिसंबर को एक और ट्रेन पठानकोट बैजनाथ रेलमार्ग पर चलाने की मंजूरी दे दी है। शीघ्र ही बची एक ट्रेन भी रेलमार्ग पर चला दी जाएगी