प्रशासन गांवों के संग:मोई सद्दा शिविर में 200 लोगों को पट्टे वितरित किए

सिंघाना मोई सद्दा राउमा विद्यालय परिसर में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सिंह चौधरी की देखरेख में शिविर लगा। नायब तहसीदार रूपचंद मीणा, सरपंच माया देवी, बीडीओ दारासिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने सीईओ को सावर्जनिक पानी की टंकी की पिछले एक साल से सफाई नहीं करने की बात कही।
सीईओं चौधरी ने ग्रामसेवक मुकेश कुमार मीणा को सफाई करने का निर्देश दिया। ढाणी हुक्मा के वार्ड 5, 6, 7, 8 व 9 के डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, मोहनलाल जांगिड़, कैलाश सोनी, मिंटू सोनी, राजकुमार सेठी, सत्यवीर गजराज सहित दो दर्जन वार्डवासियों ने मकानों व खाली पड़े प्लॉटों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कर सरकार की लाभकारी योजनाओं का फायदा दिलाने की मांग की।
शिविर में 200 लोगों को पट्टे वितरित किए। शिविर में 116 नामांतरण खोले गए। 35 खाताें का शुद्धिकरण किया। रास्तों के 2 प्रकरण सुलझाए, 28 के खाता विभाजन किए। आबादी विस्तार का 1 प्रस्ताव लिया गया। एडीओ बाबूलाल जोरसिया, अशोक कुमार, महावीर प्रसाद यादव पीए, माकड़ो सरपंच नरेंद्र डैला, राजकुमार सेठी, गिरदावर नरेश कुमार शर्मा, ग्रामसेवक मुकेश कुमार मीणा, उपेंद्र, रामकुमार मीणा, पशुचिकित्सक डॉ. भावना डिल्लन, पशुधन सहायक राकेश कुमार, सिंघाना सीएचसी प्रभारी डॉ. रामकला यादव, ऑपरेटर मनोज कुमार सैनी, रामजस सांख्यिकी अधिकारी, सुनील कुमार ठोठवाल, अनीष कुमार मौजूद थे।
सूरजगढ़ | किढ़वाना पंचायत में लगे शिविर में आबादी भूमि के 111 पट्टे वितरित किए गए। सरपंच रामचंद्र झाझड़िया की अध्यक्षता में लगे शिविर में एसडीएम दिपांशु सांगवान, प्रधान बलवानसिंह व बीडीओ विनोदकुमार वर्मा ने पट्टे व अन्य प्रमाण पत्र वितरित किए। ग्राम विकास अधिकारी विजेंद्रसिंह ने बताया कि शिविर के दौरान 111 पट्टों सहित 12 विवाह, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र तथा 14 शौचालय विहीन पात्र परिवारों की स्वीकृति जारी की गई। इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी पवन शर्मा, सहायक विकास अधिकारी अरविंद गौड़, रोहिताश आदि मौजूद रहे।