Fri. Nov 22nd, 2024

फॉक्सवैगन टाइगन फेसलिफ्ट लॉन्च:रियर बंपर के नीचे पैर हिलाते ही कार का बूट खुल जाएगा, कीमत 31.99 लाख रुपए; जीप कंपस से होगा मुकाबला

नई फॉक्सवैगन टाइगुन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस कार को 31.99 लाख रुपए की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लाया गया है। नई फॉक्सवैगन टाइगुन का प्रोडक्शन शुरू हो गया है और अब बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस कार को 2.0-लीटर इंजन के ऑप्शन में लाया गया है, साथ ही नई टेक्नोलॉजी, मॉडर्न फीचर्स व सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ऑटोमैटिक टेलगेट रिलीज फंक्शन के साथ 615 लीटर का बड़ा बूट-स्पेस मिलेगा, जिसे रियर बंपर के नीचे अपने पैरों को हिलाकर बूट को खोला जा सकता है।

टेस्ट ड्राइव 10 दिसंबर से शुरू होगी
इसकी टेस्ट ड्राइव 10 दिसंबर से शुरू होने वाली है। सबसे पहले इसे टेस्ट ड्राइव के लिए दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु में उपलब्ध कराया जाएगा और इसके बाद अन्य शहरों में लाया जाएगा। वहीं जल्द ही इसे देश भर के डीलर शिप में पहुंचाना शुरू किया जाएगा और इसकी डिलीवरी जनवरी के मध्य में शुरू की जाएगी। कंपनी इस कार को कुल 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध करा रही है, साथ ही 4 एवर केयर पैकेज स्टैण्डर्ड रूप से दिया जा रहा है।

नई फॉक्सवैगन टाइगुन डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो, 2021 फॉक्सवैगन टाइगुन दूसरे मॉडलों की तरह एक फ्रेश स्टाइल के साथ आती है। इसमें क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ री-डिजाइन फ्रंट ग्रिल, LED मैट्रिक्स हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ-साथ अपडेटेड बम्पर हाउसिंग और ट्राइएंगल फॉग लैंप मिलते हैं। इसमें LED लाइटिंग आगे व पीछे दी गई है। इसके साइड हिस्से में शार्प लाइन दिए गए हैं, जो इसे और भी अट्रैक्टिव लुक देता है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, इसे रफ रोड पैकेज के साथ भी लाया गया है ताकि ऑफ रोड के चाहने वालों को भी यह पसंद आए। पैर हिलाकर इसके बूट को खोला जा सकता है ऐसे में इसमें सामान रखना और भी आसान हो जाता है।

नई फॉक्सवैगन टाइगुन इंटीरियर व फीचर्स
नई टाइगुन के इंटीरियर में वर्चुअल कॉकपिट, वियना लेदर सीट्स, 30 शेड्स एम्बिएंट लाइटिंग, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स, पैनोरमिक सनरूफ, इल्यूमिनेटेड गियर नॉब, एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा, मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर-साइड इलेक्ट्रिक सीट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें फॉक्सवैगन कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी दी गई है, इसकी मदद से ड्राइवर को कार के बारे में सभी जानकारी मिल जाती है। साथ ही इसमें जियो फेंसिंग जैसे भी फीचर दी गयी है।

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए, SUV में 6-एयरबैग, एक ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, ASR, EDL, ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। नई फॉक्सवैगन टाइगुन इंजन इस कार को भी सिर्फ पेट्रोल इंजन में लाई गई है, यह TSE टेक्नोलॉजी वाली 2.0 लीटर इंजन के साथ आता है जो कि 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स व 4MOTION टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 190Bhp का पॉवर व 320 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बेहतर परफोर्मेंस व तेज एक्सिलरेशन के साथ आती है।

फॉक्सवैगन टाइगुन का मुकाबला
न्यू फॉक्सवैगन टाइगुन को 5 सीटर प्रीमियम SUVs जैसे जीप कंपास (17.29 लाख-25.84 लाख रुपए) और हुंडई टक्सन (22.69 लाख-24.37 लाख रुपए) से टक्कर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *