बोट के 2 ईयरफोन लॉन्च:नेकबैंड इयरफोन रॉकर्ज 330 प्रो में 20 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा, कीमत 1499 रुपए
बोट ने भारतीय बाजार में नया नेकबैंड इयरफोन रॉकर्ज 330 प्रो लॉन्च किया है। बोट रॉकर्ज 330 प्रो की कीमत 1499 रुपए है। कंपनी का दावा है कि इनमें 60 घंटे का लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी का कहना है कि 10 मिनट की चार्जिंग में ये 20 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक देंगे। बोट रॉकर्ज 330 प्रो इयरफोन्स में कंपनी का सिग्नेचर साउंड मिलेगा। 60 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ लंबे सफर पर शानदार म्यूजिक एक्सपीरिएंस के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन होगा।
बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी
रॉकर्ज 330 प्रो में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 का सपोर्ट मिलता है। इसमें डुअल पेयरिंग, फास्ट पेयरिंग, बेहतर कनेक्टिविटी रेंज और बेहतर बैटरी लाइफ के लिए हाई पावर एफिशिएंसी जैसे हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं। आप सिर्फ एक टैप के जरिए अपने फोन का वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट एक्सेस कर सकते हैं। रॉकर्ज़ 330 प्रो 10 मिमी बड़े ड्राइवरों से लैस है जो बिना रूकावट के क्रिस्टल क्लियर और पावरफुल बेस प्रदान करते हैं।
5 कलर ऑप्शन मिलेंगे
बोट रॉकर्ज 330 प्रो को IPX5 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ लंबे समय तक पहनने के लिए तैयार किया गया है। आप बोट रॉकर्ज 330 प्रो को 5 कलर ऑप्शन एक्टिव ब्लैक, नेवी ब्लू, टील ग्रीन, रेजिंग रेड और ब्लेजिंग येलो में खरीद सकेंगे।
10 मिनट की चार्जिंग पर 20 घंटों का बैकअप
कंपनी का कहना है कि इन नेक्बैन्ड इयरफोन्स में ASAP चार्ज का फीचर दिया गया है, जो 10 मिनट की चार्जिंग पर ही 20 घंटों का बैकअप तैयार कर देता है। इसमें एक मल्टी-फंक्शन बटन दिया गया है, जिसके जरिए आप स्मार्टफोन के कॉल्स को रिसीव या रिजेक्ट कर सकेंगे।