Fri. Nov 22nd, 2024

मांग:शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री गहलोत को भेजा ज्ञापन

सिरोही राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उदय सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर राज्य में कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करवाने की मांग की है । ज्ञापन में अवगत करवाया कि देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भाजपा सरकार के कार्यकाल में कार्मिकों के लिए नवीन अंशदायी पेंशन प्रणाली लागू की गई थी, जिसे राज्य में भी तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से नवीन अंशदायी पेंशन प्रणाली 1 जनवरी 2004 से लागू किया गया था।

इस कारण कार्मिकों के वेतन से पेंशन अंशदान के रूप में 10 प्रतिशत राशि की कटौती की जाती है, जो कि सर्वथा अनुचित है। उन्होंने बताया कि अंशदायी पेंशन योजना के तहत कार्मिकों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर मिलने वाली पेंशन की राशि अत्यन्त न्यून होती है, जिस कारण उनके गुजारे एवं परिवार के भरण-पोषण में मुश्किलें आती है । उन्होंने सरकार से जल्द अंशदायी पेंशन प्रणाली को तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू कर शिक्षकों एवं कार्मिकों को राहत प्रदान करने की मांग की है। पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करवाने के लिए राजस्थान समग्र शिक्षक संघ की ओर से अभियान चलाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *