खंडवा- दाहाेद नवीन रेलमार्ग:निमाड़ को गुजरात से जोड़ने रेलमंत्री से मिले खंडवा, खरगोन और इंदौर सांसद; नवीन रेलमार्ग स्वीकृत किए जाने की मांग
खंडवा पूर्व-पश्चिम निमाड़ को रेलमार्ग के माध्यम से गुजरात से जोड़ने के लिए खंडवा, खरगोन और इंदौर सांसद ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। नई रेल परियोजना के लिए तीन सांसद एक साथ रेलमंत्री से मिले। बताया कि, वर्षो से इंदौर-दाहोद एवं खंडवा-दाहोद रेलमार्ग की मांग की जा रही है, कई बार इसका सर्वे भी हुआ लेकिन मूर्त रूप नही दिया गया।
रेलमंत्री को खंडवा से छैगांवमाखन, भीकनगांव, खरगोन, ऊन, सेंगाव, जुलवानिया, राजपुर, अजंड, बड़वानी, मनावर, धार के रास्ते गुजरात नवीन रेल लाईन के लिए रेलमंत्री को पत्र सौंपा। शीतकालीन संसद सत्र में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस महत्वपूर्ण रेलमार्ग को स्वीकृत किए जाने का अनुरोध पत्र प्रेषित करते हुए विस्तार से चर्चा की। सांसद पाटिल ने खंडवा-बुरहानपुर में चल रही रेल परियोजनाओं को गति प्रदान करने का अनुरोध किया। वहीं, पश्चिम निमाड़ में नई रेल परियोजना की मांग की।