चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर:स्वास्थ्य शिविर में रोगियों की जांचकर बांटी दवाइयां
डूंगरपुर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर लीलवासा के गोपाल धाम परिसर में बुधवार को हुआ। इसमें बनकोड़ा चिकित्सा प्रभारी डॉ जगदीश शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष प्रजापत, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ जगदीश सालवी, फिजीशियन डॉ देवेश मीणा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राम प्रकाश बेरवा, आयुष चिकित्सक विनायक पुरोहित, हेमंत मेहता लैब टेक्नीशियन सुभाष डामोर, मेल नर्स मुकेश भाई, रेणुका भट्ट विनोद पाटीदार ने सेवाएं दी। शिविर में 12 ब्लड टेस्ट एवं 28 कोरोना के सैंपल लिए गए वहीं रोगियों की जांच कर परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई।