बिजली उत्पादन निगम ; 247 जेईएन की सूची जारी, 15-16 को काउंसलिंग
बारां जयपुर राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम की ओर से बुधवार को 247 जेईएन प्रथम (मैकेनिकल) की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। 15 और 16 दिसंबर को विद्युत भवन में काउंसलिंग कराई जाएगी। तत्कालीन ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने दिसंबर तक पोस्टिंग देने के निर्देश दिए थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पादन कंपनी की ओर से ज्यादातर पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
दूसरी ओर, बिजली प्रसारण कंपनी द्वारा की जा रही पदों पर प्रक्रिया धीमी चल रही है। उत्पादन कंपनी ने 5 बिजली कंपनियों के 15 संवर्ग की भर्ती की है। इसके तहत एईएन के 39, लेखाधिकारी के 11, कार्मिक अधिकारी के 06, जेईएन प्रथम (मैकेनिकल एवं सिविल) के 291 व कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27 पदों सहित 374 पदों के लिए परिणाम जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जेईएन (इलेक्ट्रिकल) के 534 पदों पर भर्ती के लिए 11 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी।