Tue. Apr 29th, 2025

अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान:यश धुल होंगे टीम के कप्तान, 25 दिसंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से

BCCI ने शुक्रवार को 23 दिसंबर से शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगाए जाने वाले कैम्प के लिए भी 25 खिलाड़ियों का चयन किया है। ये खिलाड़ी 11 से 19 दिसंबर तक कैम्प का हिस्सा होंगे।

बता दें, अंडर-19 एशिया कप सबसे ज्यादा भारतीय टीम ने ही अपने नाम किया है। अब तक टीम ने 7 बार एशिया कप जीता है। 23 दिसंबर को वो आठवीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।

यश धुल होंगे टीम के कप्तान
अंडर-19 टीम की कमान दिल्ली के रहने वाले यश धुल दी गई है। टीम में दो विकेटकीपर्स को जगह मिली है। दिनेश बना और आराध्य यादव के रूप में टीम के पास दो विकेटकीपर हैं। भारत को अपना पहला मैच UAE के खिलाफ 23 दिसंबर को खेलना है।

25 दिसंबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। इसके दो दिन बाद टीम 27 दिसंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 30 दिसंबर को खेला जाएगा। फाइनल 1 जनवरी को खेला जाएगा।

पूरी टीम इस प्रकार है- यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह पन्नू, अंग्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशीद, अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल ताम्बे, निशांत सिंधू, दिनेश बना, आराध्य यादव, राजनगद बावा, राजवर्धन हनगारगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशित रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओसवाल, वास वुत्स।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- आयूष सिंह ठाकुर, उदय शरण, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौड़ा, पीएम सिंह राठौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *