एशेज- इंग्लैंड की वापसी:जो रूट और डेविड मलान की साझेदारी से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 220 रन बनाए, अब सिर्फ 58 रन पीछे

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज छाए रहे। पहली पारी में 147 ढेर होने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट और डेविड मलान हाफ सेंचुरी लगाकर नाबाद हैं।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भी 58 रन से आगे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 425 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 7 विकेट 343 रन से आगे खेलते हुए 82 रन जोड़े।
कप्तान जो रूट और मलान ने संभाली पारी
पहली पारी में 147 ढेर होने वाली इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओपनर रॉरी बर्न्स और हसीब हमीद कुछ खास नहीं कर पाए। इंग्लैंड का पहला विकेट 23 विकेट पर गिर गया। रॉरी बर्न्स 13 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड का दूसरा विकेट भी 61 रन पर गिर गया। हसीब हमीद भी 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
उसके बाद पारी को संभालने की कमान कप्तान जो रूट और डेविड मलान ने अपने कंधों पर ले लिया। दोनों के बीच 159 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। रूट 158 गेंदों का सामना कर 86 रन और डेविड मलान 177 गेंदों का सामना कर 80 रन पर नाबाद हैं।
स्टार्क और पैट कमिंस को मिला एक-एक विकेट
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में पहली सफलता पैट कमिंस ने 8.6 ओवर में रॉरी बर्न्स का विकेट लेकर दिलाई। वहीं दूसरी सफलता मिचेल स्टार्क ने 61 रन पर हसीब हमीद का विकेट लेकर दिलाई।
ट्रेविस ने खेली 152 रन की पारी वहीं सुबह ट्रेविस ने तीसरे दिन 112 रन से आगे खेलते हुए 150 रन पूरे किए। वह 152 रन पर मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं मिचेल स्टार्क 10 रन बनाकर नाबाद रहे। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी में 82 रन ही जोड़ सकी।
343 रन से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया का तीसरे दिन आठवां विकेट मिचेल स्टार्क का 391 के स्कोर पर गिरा। वह 10 रन से आगे खेलते हुए 25 रन जोड़कर 35 रन पर आउट हो गए। उनका विकेट क्रिस वोक्स ने लिया। वहीं 9 वां विकेट 420 रन पर गिरा। नाथन लियोन ने 24 गेंदों का सामना कर 15 रन बनाए।
रॉबिन्सन और वुड ने तीन-तीन विकेट लिए
इंग्लैंड की ओर से रॉबिन्सन और मार्क वुड को 3-3 विकेट मिले। रॉबिन्सन ने 23 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मार्क वुड ने 25.3 ओवर में 85 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 2 और जैक लीच और जो रू को 1-1 विकेट मिले।