जल्द शुरू हाेगा भवन निर्माण:सादुलपुर में गर्ल्स काॅलेज के लिए 4.5 करोड़ रुपए स्वीकृत
चूरू राजकीय गर्ल्स कॉलेज के भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 4.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की दी है। इससे पहले काॅलेज के भवन के लिए जमीन पंचायत समिति के सामने अावंटित हाे चुकी है। अब कुछ समय बाद काॅलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू हाेगा। दो वर्ष पूर्व 30 अगस्त 2019 को विधायक कृष्णा पूनिया की अभिशंसा पर मुख्यमंत्री ने बजट में तहसील मुख्यालय पर गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। काॅलेज के लिए पंचायत समिति के सामने 2.0274 हैक्टेयर जमीन आवंटित हो चुकी है। फिलहाल गर्ल्स कॉलेज नगरपालिका के सामने स्थित राजकीय फूलचंद राजगढ़िया स्कूल भवन में संचालित किया जा रहा है। काॅलेज में 470 छात्राएं अध्ययनरत हैं। विधायक कृष्णा पूनिया ने बताया कि काॅलेज की जमीन के अावंटन के बाद लिए 4.50 करोड़ रुपए की राशि भी भवन निर्माण के लिए स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही गर्ल्स कॉलेज बनकर तैयार होगा। ^गर्ल्स कॉलेज के लिए पंचायत समिति के सामने 2.0274 हैक्टेयर भूमि आवंटित हो गई थी। हाल ही में 4.50 करोड़ रुपए का बजट भी जारी हुअा है। कॉलेज में फिलहाल 470 छात्राएं अध्ययनरत है। -डॉ. दीपा कौशिक, प्राचार्य