निरीक्षण:कैंसर हॉस्पिटल सहित छह निर्माण कार्यों की हर सप्ताह देनी हाेगी प्रगति रिपोर्ट

झालावाड़ मेडिकल एजुकेशन के अतिरिक्त निदेशक गौरव चतुर्वेदी गुरुवार को झालावाड़ में मेडिकल कॉलेज में चल रहे राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लि.(आरएसआरडीसी) के छह निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दाैरान निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए आरएसआरडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों की वीकली मॉनीटरिंग कर उनकी रिपोर्ट करे और जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को पूरा कर उसे मेडिकल कॉलेज को हैंडओवर करे।अतिरिक्त निदेशक चतुर्वेदी गुरुवार सुबह 9 बजे झालावाड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने यहां चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद एक के बाद एक सभी निर्माण कार्यों का जायजा लिया। सबसे पहले वे जनाना अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने आरएसआरडीसी द्वारा 8.48 करोड़ रुपए की लागत से कराए गए थर्ड फ्लोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
यहां अन्य काम तो पूरे हो गए हैं, लेकिन थियेटर का काम पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई और उसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे आरएसआरडीसी व मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे। यहां अब तक हुए निर्माण कार्य की जानकारी ली। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य ब्वायज हॉस्टल, एग्जाम हॉल, लेक्चर थियेटर, लाइब्रेरी हॉल आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द से जल्द सभी निर्माण कार्यों को पूरा कर मेडिकल कॉलेज प्रशासन को हैंड ओवर करने के निर्देश आरएसआरडीसी के अधिकारियों को दिए।
प्रोजेक्टर पर भी देखे निर्माण कार्य मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद अतिरिक्त निदेशक गौरव चतुर्वेदी ने लेक्चर थियेटर में प्रोजेक्टर पर आरएसआरडीसी द्वारा करवाए जा रहे प्रत्येक निर्माण कार्य की समीक्षा की। प्रोजेक्टर पर निर्माण की लागत, उसकी समयावधि, कार्य पूरा होने पर बनावट व अब तक की प्रगति देखी और अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. पी झंवर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल व डॉ. मनोज शर्मा भी माैजूद थे