Tue. Apr 29th, 2025

एडिलेड डे/नाइट टेस्ट में खेलेंगे डेविड वार्नर, कप्तान पैट कमिंस ने की पुष्टि

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को लेकर बयान दिया है। 16 दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ  शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वार्नर के खेलने पर संशय था। ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत के बाद उन्होंने साफ कर दिया की वार्नर एडिलेड में खेले जाने वाले डे/नाइट टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर मैच के तीसरे दिन मैदान पर फील्डिंग करने नहीं आए थे। टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और मार्क वुड की कुछ गेंदें उनके सीने पर लगी थीं जिसके चलते उन्हें हल्की चोट आई थी। हालांकि एक्सरे में कोई फ्रैक्चर नजर नहीं आया।

वार्नर ने खेली 94 रनों की पारी

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वार्नर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 94 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने अपनी इनिंग्स में 11 चौके और दो आसमानी छक्के लगाए थे। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 425 रन बनाने में सफल रहा। उनके अलावा कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 152 रनों की पारी खेली थी। बीते कुछ समय से खराब फॉर्म में गुजर रहे वार्नर ने टी-20 विश्व कप में अपनी फॉर्म हासिल की तब से वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट से जीता

ब्रिस्बेन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पांट टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। कंगारुओं ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड अपनी पहली इनिंग्स में 147 और दूसरी पारी में 297 रन बना पाया। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 20 रनों का टारगेट मिला। जो उसने एक विकेट खोकर पूरा कर लिया। यह मैच नाथन लियोन के लिए यादगार रहा। उन्होंने इस मुकाबले के जरिए अपने टेस्ट करियर में 400 विकेट पूरे किए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *