उच्च शिक्षा:पीजी में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर
झुंझुनूं राज्य के कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीजी पूर्वार्द्ध में नियमित प्रवेश प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई। जिले क सभी 10 सरकारी कॉलेजों में से पांच कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन यानि एमए, एमकॉम व एमएससी कक्षा का संचालन होता है।
राधेश्याम आर मोरारका पीजी कॉलेज झुंझुनूं व स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज खेतड़ी में सबसे ज्यादा सात-सात विषय में तो सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाल राजकीय कन्या कॉलेज में तीन, राधेश्याम आर मोरारका कॉलेज नवलगढ़ व राजकीय कॉलेज गुढ़ागौड़जी में एक-एक विषय में पीजी का संचालन चल रहा है। जिनमें प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 18 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
22 दिसंबर काे जारी होगी वरीयता सूची
राधेश्याम आर मोरारका पीजी कॉलेज के प्रवेश नोडल अधिकारी राजमोहन मीणा ने बताया कि 18 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इसके बाद 21 दिसंबर तक ऑनलाइन सत्यापन कर 22 दिसंबर को वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी 28 दिसंबर तक मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवा कर 29 दिसंबर तक ई-मित्र के माध्यम से शुल्क जमा करवा सकते हैं।
जिले की पांच कॉलेजों में विषय वार कितनी सीटें
राधेश्याम आर माेरारका पीजी कॉलेज झुंझुनूं में भूगोल, राजनीति विज्ञान में 60 सीट है। जबकि वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व गणित विषय के लिए 50 सीट है। स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज खेतड़ी में हिंदी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, अर्थ शास्त्र (एसएफएस) में 60 सीट तथा रसायन विज्ञान व जन्तु विज्ञान में 30 सीट है। सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाल राजकीय कन्या कॉलेज में हिंदी व बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में 60 तथा भौतिक शास्त्र में 50 सीट है। राधेश्याम आर मोरारका कॉलेज नवलगढ़ में हिन्दी में 60 सीटी है। राजकीय कॉलेज गुढ़ागौड़जी में राजनीति विज्ञान में 60 सीट है।