नदारद मिले कई कर्मचारी:ग्रेटर महापाैर ने निगम मुख्यालय में औचक निरीक्षण किया

जयपुर नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में शुक्रवार काे महापौर शील धाभाई व अतिरिक्त आयुक्त बृजेश चांदोलिया ने विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया ताे कई कर्मचारी सीट से नदारद मिले। निरीक्षण के दौरान विधि शाखा के स्टाफ रूम में कोई भी कर्मचारी सीट पर उपस्थित नहीं मिलने एवं सरकारी रिकॉर्ड के अव्यवस्थित होने पर महापौर ने नाराजगी जताई और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही विद्युत शाखा में सहायक अभियंता के कार्यालय में विकास शर्मा के उपस्थित नहीं मिलने और बार-बार छुट्टी पर होने की शिकायत के संबंध में महापौर ने अतिरिक्त आयुक्त को नवंबर -दिसंबर की उपस्थिति की जांच करने के निर्देश दिए। पशु प्रबंधन शाखा में महापौर द्वारा पशुधन सहायक भी सीट से गायब मिला। इसके लिए अब तक किए कार्य की लिखित में रिपाेर्ट भी मांगी है। वहीं अधिशासी अभियंता कार्यालय में भी कर्मचारी माैजूद नहीं थे।