Tue. Nov 26th, 2024

बीएफडब्ल्यू वर्ल्ड चैंपियनशिप: खिताब बचाने पर होगी पीवी सिंधु की नजर, रविवार से शुरू होगी प्रतियोगिता

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रविवार से स्पेन के ह्यूएलवा में शुरू हो रही बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए बड़े मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी। मौजूदा समय में सिंधु जबरदस्त फॉर्म में हैं उन्होंने फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन में लगातार तीन सेमीफाइनल खत्म होने के बाद सीजन के अंत में विश्व टूर फाइनल में अपना दूसरा रजत पदक हासिल किया था।

खिताब की रक्षा करना चाहेंगी सिंधु

हैदराबाद की 26 वर्षीया बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अब अपने पहले विश्व चैंपियनशिप खिताब की रक्षा के साथ इस सत्र का अंत करना चाहेगी। उन्होंने यह खिताब दो साल पहले  स्विट्जरलैंड के बासेल में किया जीता था। स्पेन में हो रहे इस टूर्नामेंट में इंडोनेशिया का दल और दो बार के विजेता केंटो मोमोटा जैसे खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते टूर्नामेंट पर असर पड़ा है।

 

मारिन-ओकुहारा भी नहीं खेलेंगी

तीन बार की चैंपियन कैरोलिना मारिन और 2017 की विश्व विजेता नोजोमी ओकुहारा के हटने के बाद महिला एकल मुकाबले अब उतने दिलचस्प होने की उम्मीद नहीं है। यह भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल के करियर में पहली बार होगा जब लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और 2015 की रजत पदक विजेत कई चोटों के कारण विश्व चैंपियनशिप से बाहर होंगी।

सिंधु के खिताब जीतने के चांस

ऐसा माना जा रहा है कि कई चोटी की महिला खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधु खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। लेकिन यह कहना अभी जल्दाबाजी होगी। क्योंकि अभी भी दुनिया की नौवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग चीनी ताइपे की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइ जू यिंग और कोरिया की युवा सनसनी एन सेयॉन्ग से कड़ी टक्कर मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *